अहमदाबाद: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी नवगठित पार्टी देशभर में करीब 100 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें गुजरात की 15 सीटें शामिल हैं. तोगड़िया ने हाल में ही हिंदुस्तान निर्माण दल (एचएनडी) नाम की पार्टी बनायी है. पार्टी ने अपने 41 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.
प्रवीण तोगड़िया ने यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश में वाराणसी, अयोध्या या मथुरा से आगामी चुनाव लड़ सकते हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि वाराणसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं और इस बार भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. इसकी घोषणा बीजेपी के कैंडिडेट की जारी की गई पहली लिस्ट में की गई थी.
तोगड़िया ने कहा कि एचएनडी का मुख्य मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराना, कृषि उत्पाद के लिये बेहतर मूल्य और कृषि पर केंद्रित रोजगार पैदा करना है. इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों आयोजित किया जाना है.
पहले चरण का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को होगा जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना तय है. इस बार मतों की गिनती 23 मई को होगी. इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, संबित पात्रा को पुरी से मिला टिकट कांग्रेस की 7वीं लिस्ट: राज बब्बर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान प्रतापगढ़ी और रेणुका चौधरी को टिकट जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों पर मोदी सरकार का शिकंजा, यासीन मलिक के JKLF पर बैन देखें वीडियो-